ना जला हुआ ना बुझा हुआ
मैं चराग़-ए-सेहर हुं थका हुआ
जिसे पिछली रात जिला मिली
जिसे ज़ुल्मतों की क़बा मिली
जो वेहशतों से नहीं डरा !!
वो जुनैद पहरो-पहर लड़ा
उसे बादे सबा ने बुझा दिया
..
जिला=light,Life ज़ुल्मत=Darkness क़बा=cloth जुनैद=warrior बादे सबा= morning breez

जिला=light,Life ज़ुल्मत=Darkness क़बा=cloth जुनैद=warrior बादे सबा= morning breez